मरम्मत कार्य के चलते 25 तक बंद रहेगा श्यामनगर फाटक
हापुड़। हापुड़ दिल्ली रेलवे लाइन के फाटक संख्या 76/सी (श्यामनगर) फाटक पर मरम्मत कार्य के चलते शनिवार से पांच दिन तक फाटक बंद रहेगा। इस दौरान ग्रामीणों को परेशानी झेलनी पड़ेगी। सीनियर सेक्शन इंजीनियर चमन प्रकाश ने बताया कि हापुड़-पिलखुवा सेक्शन के मध्य फाटक संख्या-76 सीट पर कार्य किया जाना है। जिसके चलते फाटक 21 सितंबर की सुबह आठ बजे से 25 सितंबर की रात्रि आठ बजे तक बंद रहेगा। मरम्मत के दौरान वाहनों को फाटक संख्या-75/सी (चमरी) फाटक से निकाला जाएगा।