बाॅडी बिल्डिंग में ललित ने मारी बाजी
हापुड़। दिल्ली में आयोजित नेशनल बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में दूसरा स्थान हासिल कर गांव अठसैनी के युवक ने क्षेत्र का नाम रोशन किया।
दिल्ली के बदरपुर बॉर्डर पर एक्चुअल पावर न्यूट्रीशन के तत्वावधान में नेशनल बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था। जिसमें अंडर 16 वर्ग से जुड़े 60 किलो भार वर्ग में गांव अठसैनी के ललित कुमार ने अपनी प्रतिभा के बल पर दूसरा स्थान हासिल करते हुए क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
वापस लौटने पर गढ़ चैपला के स्याना रोड पर स्थित दा फिटनैस जिम के संचालक आजाद खान के नेतृत्व में ललित कुमार का जोरदार ढंग में स्वागत किया गया। जिसमें भाकियू नेता डॉ. जावेद अंसारी, फहीम, मुतीब, नवाजिश, फरमान, आमिल, मोहसिन, लविश, कुलदीप शर्मा, पीके शर्मा, वसीम, प्रिंस शर्मा, रोबिन यादव, रोहित समेत काफी लोग शामिल रहे।