200 वाट्सएप ग्रुप बनाकर ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, नगदी, मोबाइल , लग्जरी कार बरामद, हापुड़ के सटोरियों में मची खलबली, पुलिस के रडार पर है हापुड़ के सटोरिए भी

200 वाट्सएप ग्रुप बनाकर
ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, नगदी, मोबाइल , लग्जरी कार बरामद, हापुड़ के सटोरियों में मची खलबली, पुलिस के रडार पर है हापुड़ के सटोरिए भी

 

हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।

थाना सिम्भावली व जनपदीय एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम ने ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से 50 हजार रुपये नकदी, 16 मोबाईल फोन, 26 सिम कार्ड, 14 एटीएम कार्ड, एक लैपटॉप व एक टैबलेट, एक पैन कार्ड, 04 आधार कार्ड तथा घटना में प्रयुक्त लक्जरी कार आदि बरामद किए।

थाना सिम्भावली व जनपदीय एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम ने ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन सटोरियों
तनवीर निवासी प्लाट नं0 67 बाब दीप सिंह नगर सुंदर नगर थाना कोतवाली सिटी जनपद दुर्ग (छत्तीसगढ़) हाल पता टावर बन पूर्वाचल हाईट थाना सूरजपुर जनपद गौतमबुद्धनगर , गोविंद श्रीवास्तव पुत्र कृष्ण मुरारी निवासी पहाड़पुर तड़वा थाना सम्मनपुर जनपद अम्बेडकरनगर हाल पता टावर बन पूर्वाचल हाईट थाना सूरजपुर जनपद गौतमबुद्धनगर व रवि तिवारी पुत्र श्याम तिवारी निवासी अकबरपुर मुरादाबाद थाना अकबरपुर जनपद अम्बेडकरनगर को
गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से 50 हजार रुपये नकदी, 16 मोबाईल फोन, 26 सिम कार्ड, 14 एटीएम कार्ड, एक लैपटॉप व एक टैबलेट, एक पैन कार्ड, 04 आधार कार्ड तथा घटना में प्रयुक्त लक्जरी कार आदि बरामद हुए हैं।

सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार सटोरिए शातिर किस्म के अपराधी हैं, जिनके द्वारा टेलीग्राम से आईडी प्राप्त कर करीब 150-200 व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर भिन्न-भिन्न जनपदों में स्थान बदल-बदलकर ऑनलाइन क्रिकेट मैच व अन्य प्रकार का सट्टा खिलाकर आर्थिक लाभ कमाते थे।

उल्लेखनीय है कि पुलिस को बरामद मोबाइल व अन्य दस्तावेजों से महत्वपूर्ण सुराग मिलें हैं, जिसकी जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि इस मामले में हापुड़ के सटोरियों के भी इनपुट मिलें हैं, जिससे सटोरियों में हड़कंप मचा हुआ है।

Exit mobile version