हापुड़ के उघमियों की मांग पर उघोगों के लिए लगेगा नया फीडर,मिली मंजूरी
हापुड़। उघोगों को बिजली संकट से उबारने लिए उघमियों की मांग पर बिजली विभाग ने नया फीडर लगाने के निर्णय की मंजूरी मिल गई है। जिससे उघोगों के लिए बिजली संकट खत्म होगा।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के दिल्ली रोड़ स्थित उघोगों के लिए बिजली संकट को देखते हुए उघमियों ने नया फीडर लगाने की मांग की थी।
इस मामले में विभाग के एमडी ने औद्योगिक क्षेत्रों को निर्बाध सप्लाई देने के लिए प्राथमिकता से इस तरह के कार्यों को बिजनेस प्लान में शामिल करने के निर्देश दिए थे। नये फीडर लगाने की मंजूरी मिलने के बाद उघमियों में खुशी की लहर दौड़ गई।