हापुड़। थाना सिम्भावली पुलिस की चेकिंग के दौरान बदमाशों से हुई मुठभेड़, जवाबी कार्यवाही में 3 घायल सहित 4 शातिर बदमाश गिरफ्तार। जिनके कब्जे से एक होन्डा अकोड गाड़ी फर्जी नम्बर प्लेट लगी, तंमचा, चाकू एवं सोनें के आभूषण बरामद किए।
सिम्भावली थाना प्रभारी निरीक्षक संजय पांडे ने बताया कि बदमाशों से हुई मुठभेड़ के बाद तीन बदमाश राशिद पुत्र यूसुफ (घायल), शाकिर पुत्र साबिर (घायल), ढुल्लू पुत्र आशु (घायल), व सुहेल पुत्र आबिद को गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म के लुटेरे हैं जो हाईवे पर खड़ी गाड़ियों/ गाड़ियों से उतर कर जा रही सवारियों से तमंचे के बल पर लूट करते हैं। जिनके द्वारा दिनांक 20-07-23 को थाना क्षेत्रान्तर्गत हुई लूट की घटना कारित करना स्वीकार किया गया है। गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म के अपराधी हैं,जिनके विरुद्ध जनपद गाजियाबाद व हापुड़ में लूट,चोरी एवं आर्म्स एक्ट आदि से संबंधित अभियोग पंजीकृत हैं एवं अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी अन्य जनपदों/थानों से की जा रही है।
घायल बदमाशों को उपचार हेतु अस्पताल भिजवा दिया गया है