हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
देश की सबसे महत्वपूर्ण रेलवें की सुरक्षा में तैनात आरपीएफ के स्थापना दिवस पर मंगलवार को हापुड़ पोस्ट
पर सुरक्षाकर्मियों ने सफाई अभियान व राष्ट्रीय एकता में आरपीएफ का योगदान निबंध प्रतियोगिता आयोजित की। जिसमें कांस्टेबल सरिता यादव ने बाजी मारी।
जानकारी के अनुसार रेलवे सुरक्षा बल देश के सर्वोत्तम सुरक्षा बलों में सेे एक है। यह एक ऐसा सुरक्षा बल है जो देश में रेल यात्रियों की सुरक्षा, भारतीय रेलवे की सम्पत्तियों की रक्षा तथा किन्हीं देश विरोधी गतिविधियों में रेलवे सुविधाओं के इस्तेमाल की निगरानी रखना है।यह एक केंद्रीय सैन्य सुरक्षा बल है जो पैरा मिलिट्री फोर्स के रूप में भी जाना जाता है जिसे दोषियों को गिरफ्तार करने, जाँच पड़ताल करने एवं अपराधियों के विरूद्ध मुकदमा चलाने का अधिकार होता है। यह प्रायः आरपीएफ के नाम से जाना जाता है यह सुरक्षा बल भारतीय रेल मंत्रालय केअधीन होता है।
रेलवे सुरक्षा बल रेल यात्रियों,रेलवे सम्पत्तियों की सुरक्षा के साथ साथ रेलवे क्षेत्र में अनाथ बच्चों को भी सहायता प्रदान करता है तथा उनके पुनर्स्थापना की भी व्यवस्था करता है। साथ ही तथा इतना ही नहीं भारतीय रेलवे की क्षमता एवं छवि को बनाने के लिए भारतीय रेलवे के अन्य विभागों की भी आवश्यकतानुसार सहायता करता है यह अपराधियों के धर-पकड़ में स्थानीय पुलिस की भी मदद करता है । इसकी उत्पत्ति ‘निगरानी करने’ एवं ‘रक्षा करने’ के उद्देश्य के साथ रेलवे प्रशासन द्वारा की गई थी बाद में इसे रेलवे सुरक्षा बल का नाम दिया गया और इसे बिना वारेण्ट के गिरफ्तार करने तथा रेलवेसम्पत्तियों की रक्षा करने का अधिकार दिया गया।
मंगलवार को हापुड़ स्टेशन पर स्थापित रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट पर आरपीएफ स्थापना दिवस सप्ताह के तहत साफ सफाई अभियान चलाया गया तथा निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गईऋ जिसमें कांस्टेबल सरिता यादव ने देश पर सबसे अच्छा निबंध लिखा ,जिसका सभी स्टाफ ने ताली बजाकर उत्साह बढ़ाया गया ।
हापुड़ पोस्ट प्रभारी नरेन्द्र कुमार ने कहा कि रेलवे सुरक्षा बल देश,यात्रियों व रेलवें की सुरक्षा के प्रति पूर्ण निष्ठा, लग्न व ईमानदारी से समर्पित हैं।
उन्होंने कहा कि आरपीएफ एक प्रकार से सरकार, रेलवे विभाग, स्थानीय पुलिस तथा जनता के मध्य एक सेतु का कार्य करता है।
इस मौकें पर आरपीएफ प्रभारी नरेन्द्र कुमार, सरिता यादव,एसआई वीर सिंह,एएसआई बलराम वी विजय,हेडकांस्टेबल चन्द्रवीर,सरिता यादव,अनुज,मोहित,कुलदीप, संजय,
सौदान व परशुराम मौजूद थे।