माल बेचने के नाम पर 9.80 लाख रुपए की ठगी, एफआईआर दर्ज

हापुड़। धौलाना औद्योगिक क्षेत्र में पोल्ट्री फीड्स सप्लीमेन्ट तैयार करने वाली फर्म से दूसरी कम्पनी के मालिक ने धोखाधड़ी से नौ लाख अस्सी हजार रुपये का माल खरीद लिया। पीडि़त फर्म संचालक की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

थाना कपूरपुर क्षेत्र के गांव नारायणपुर निवासी राजूद्दीन ने बताया कि वह औद्योगिक क्षेत्र यूपीएसआईडीसी में सन एग्रो फूड्स का मालिक है। गत 22 सितम्बर को नौ लाख अस्सी हजार रुपये का कच्चा माल एनएसएफ फूड्स एंड फीड्स कम्पनी प्रोपराइटर पंकज यादव निवासी सिम्पलेक्स कॉलोनी एनटीपीसी टाउनशिप सिंगरोली मध्यप्रदेश ने अपने पते पर मंगाया था और पूरे माल की धनराशि 7 दिन के बाद भुगतान करने का वादा किया था।

पंकज यादव के सहयोगी उपेन्द्र सिंह व रोहित से संपर्क करने पर शीध्र भुगतान की बात कही गई। जबकि आरोपियों ने उनसे लिया कच्चा माल तीसरी फर्म को बेच दिया और रुपये देने से इन्कार कर दिया। आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए जान से मारने व झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी दी है। थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह का कहना है कि मामले में जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

Exit mobile version