मंदिर में दिनदहाड़े चोरी का प्रयास, चोर को रंगे हाथों पकड़ा

मंदिर में दिनदहाड़े चोरी का प्रयास, चोर को रंगे हाथों पकड़ा

, हापुड़।

थाना पिलखुवा क्षेत्र स्थित एक मंदिर में चोर ने एक मंदिर में घुसकर चोरी का प्रयास किया, तभी मंदिर में मौजूद पुजारी ने चोर को रंगे हाथ पकड़ लिया।

पिलखुवा के सर्वोदय नगर स्थित बालाजी मंदिर में एक चोर ने दिन के समय चोरी का प्रयास किया। मंदिर के पुजारी हरिशचंदने चोर को रंगे हाथों पकड़ लिया।

चोर ने मंदिर में घुसकर शिवलिंग से तांबे का नाग चुरा लिया था। वह माता की मूर्ति से छतरी चोरी करने का प्रयास कर रहा था। इसी दौरान पुजारी ने उसे देख लिया। पुजारी के शोर मचाने पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए। लोगों ने चोर की पिटाई की और पुलिस को सूचना दी।

थाना प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर चोर मोहल्ला सद्दीकपुरा निवासी समीर को गिरफ्तार कर किया गया तांबे का नाग बरामद हुआ है।

उन्होंने बताया कि आरोपी की निशानदेही पर अशोक नगर के बाबा मोहराम मंदिर से चोरी किया गया पीतल का कलश भी बरामद किया गया है।

Exit mobile version