गढ़मुक्तेश्वर। नगर निकाय चुनाव सकुशल सम्पन्न कराने के लिए बीएसएफ ने डेरा डाल लिया है। कोतवाली पुलिस ने नगर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बीएसएफ जवानों के साथ पैदल मार्च भी निकाला।
सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि 11 मई को मतदान होना है। 15 मतदान केन्द्रों के 48 बूथों पर पुलिस बल के साथ-साथ बीएसएफ के जवानों के साथ कोतवाली से शुरू होकर गढ़ चौपला, तहसील रोड, मीरा रेती चौंक, मेन बाजार, नक्का कुंआ रोड, स्याना रोड और जवाहर गंज मंडी में रूट मार्च निकाला गया।
कई स्थानों पर लोगों को शांति से मतदान करने के लिए जागरूक भी किया। सीओ ने कहा कि नगर व विभिन्न स्थानों पर पुलिस पिकैट लगाकर गश्त कराई जाती रहेगी। इसके अलावा मतदान केंद्रों पर फायर ब्रिगेड के वाहन भी तैनात रहेंगे।