टूटी चप्पल पहनकर पानी पीनें आई दो छात्राओं को देख पसीजा पुलिसकर्मी का दिल,नई चप्पलें पहनवाई ,बच्चियों ने नई चप्पल पहनकर की स्माइल

हापुड़ । थाना हाफिजपुर परिसर में लगें वॉटर कूलर पर टूटी चप्पल पहनकर ठंड़ा पानी पीनें आई दो छात्राओं को देख एक पुलिसकर्मी का दिल पसीज गया। पुलिसकर्मी ने तुरन्त दुकान पर जाकर दोनों नन्हीं छात्राओं को चप्पलें पहनवाई। चप्पल पहनकर छात्राओं के चेहरें पर मुस्कान आ गई।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह थाना हाफिजपुर में लगे वाटरकूलर पर 2 छात्राएं पानी पीने आयी थी, जो टूटी हुई चप्पल पहने हुए थी, वहां मौजूद मुख्य आरक्षी सन्तोष कुमार ने देखा कि 2 मासूम छात्राएं टूटी हुई चप्पल पहने हुए हैं जिनकी वजह से उन्हें चलने में भी परेशानी हो रही है।

पुलिसकर्मी ने बच्चियों से पूछा कि बेटा आपने इतनी टूटी हुई चप्पल कैसे पहन रखी हैं तो बच्चियां उदास होकर कहने लगी कि पिताजी मजदूरी करते हैं इसलिए पैसे नहीं हैं।
पुलिसकर्मी द्वारा दोनों बच्चियों को दुकान पर ले जाकर चप्पल पहनाई गई। जिससे बच्चियों के चेहरें पर नई चप्पल पहनकर मुस्कान आई।

Exit mobile version