कार्तिक मेला पहुंचने के लिए युवक लगा रहे हैं भैंसा-बुग्गी की दौड़ , बाइक सवार कर रहे स्टंट, एफआईआर दर्ज

हापुड़।

कार्तिक पूर्णिमा मेले में आने के लिए ग्रामीण युवक प्रतिबंध के बावजूद भी भैंसा बुग्गी दौड़ व बाईकों से स्टंट करते हुए चल रहे हैं। पुलिस के रोकने पर अभद्रता कर रहे है‌ । पुलिस ने एक सप्ताह पूर्व हुई घटना के मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू दी।

जानकारी के अनुसार कार्तिक गंगा मेलें में जानें के लिए हरियाणा, दिल्ली , राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश से लाखों श्रद्धालुओं मेलें में भैंसा बुग्गी, टैक्टर ट्राली व अन्य वाहनों से आ रहें हैं। भैंसा बुग्गी दौड़ पर प्रतिबंध के बावजूद भी भैसा बुग्गी दौड़ के दौरान भारी संख्या में बाइकों पर सवार युवक हुड़दंग मचाते हुए नजर आ रहे हैं। दौड़ के समय हाईवे पर पूरी तरह भैसा बुग्गी व बाइक सवार युवकों का कब्जा हो जाता है, वहीं मेले में बड़ी संख्या में पशुओं का आना शुरू हो गया है।

उल्लेखनीय है कि 19 नवम्बर को भी गढ़ मेले में कुछ युवकों का जत्था आ रहा था। जिसमें कुछ युवक बाइक पर सवार थे। जबकि युवक भैंसा बुग्गी में सवार थे। जोकि दौड़ लगाते हुए मेले की ओर जा रहे थे। जैसे ही वह गढ़ चौपला पर आए तो उन्होंने पुलिस बैरियर भी गिरा दिए। जिस पर वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका तो युवकों ने पुलिस के साथ भी अभ्रदता करनी शुरू कर दी। जिस पर पुलिस और युवकों में जमकर नोंकझोंक हुई।
इसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

एएसपी राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि मेले में भैंसा दौड़ पूर्ण रूप से बंद है। उसके बावजूद भी कुछ युवक बैरियर तोड़कर जा रहे थे। जिन्हें रोका गया तो उन्होंने पुलिस के अभद्रता करते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया। जिस पर पुलिस ने बाइक का चालान करते हुए एफआईआर दर्ज की हैं।

Exit mobile version