एल एन पब्लिक स्कूल के पुरस्कार वितरण समारोह में मेधावी हुए सम्मानित

पुरस्कार वितरण समारोह में मेधावी हुए सम्मानित

हापुड़ – एल० एन० पब्लिक स्कूल हापुड़ में मेधावी छात्र-छात्राओं को उनके वार्षिक परीक्षाफल के लिये पुरस्कृत किया गया। डायरेक्टर श्री पंकज कुमार अग्रवाल, सचिव श्री विनय त्यागी तथा प्रधानाचार्या डा० आराधना बाजपेयी ने नर्सरी से ग्यारह तक के सभी टॉपर विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया।

परीक्षा परिणाम के कम में अलख कुमार (Nur-A) 100% रजत सिंह एवं सुहाना जिलानी (Nur-B) 97.78%, श्रव्य (LKG) 100%, हर्षिका (UKG-A) 100%, अन्शुमन रजत (UKG-B) 99.72%, लक्ष्य सिंह (1-A) 99%, सिदरा वसीम (I-B) 94.13%, ओजस्वी शर्मा (II-A) 99.88%, त्रिशा चौधरी (II-B) 98.13%, रचित वर्मा (III-A) 92.81%, लक्षिता राणा (IV-B) 93.13%, लव्यम सिंह (V-B) 99.17%, यश वर्धन (VI-A) 97. 71%, तनवी अग्रवाल (VII-B) 97.08%, शरद (VIII-B) 98.97%, निशांत कुमार (IX-B) 96.94%, संयम बाना (XI-Sci.) 91.8%, यश अग्रवाल (XI Com.) 80.83%, तथा बुशरा रिजवी (XI Hum.) 88.44% ने प्रथम स्थान प्राप्त कर पुरस्कार प्राप्त किए। इसके साथ ही साथ द्वितीय, तृतीय तथा सांत्वना पुरस्कार पाने वाले सभी विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर सर्वश्रेष्ठ उपस्थिति पाने वाले विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया गया।

विद्यालय के निदेशक श्री पंकज कुमार अग्रवाल ने प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ देते हुये कहा कि ये छात्र दूसरे छात्रों के लिये प्रेरणा के स्रोत हैं। स्कूल टॉपर्स रहने वाले छात्र-छात्राओं का अनुसरण करना चाहिए। कठिन परिश्रम का फल अवश्य मिलता है। उन्होंने अच्छे परीक्षा परिणाम के लिए शिक्षकों व उनके अभिभावकों को बधाई दी।

सचिव श्री विनय त्यागी ने कहा कि सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को उनकी अगली कक्षा में और अधिक मेहनत करने की आवश्यकता है। यदि छात्र-छात्राएँ अपना टाइम टेबल बनाकर वर्ष की शुरूआत से ही तैयारी करें तो परीक्षा परिणाम सदैव उनके अनुकूल होगा।

प्रधानाचार्या डा० आराधना बाजपेयी ने सभी विद्यार्थियों को और निखरने के लिए प्रेरित किया। उन्होनें कहा कि यदि बचपन से ही बच्चों को सही शिक्षा व संस्कार दिए जाएं तो एक न एक दिन बच्चे अपना नाम रोशन करते ही है। जीवन में अपार सम्भावनायें हैं। यदि बच्चों को सही मार्ग दर्शन मिल जाये तो वे सफलता के नये आयाम स्थापित कर सकते हैं।

इस अवसर पर विद्यालय के सह-सचिव श्री के० के० अग्रवाल, सदस्या श्रीमती मधु अग्रवाल, पवित्रा त्यागी, करुणा अग्रवाल ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। सम्मान समारोह में बच्च्चों के अभिभावक भी उपस्थित थे।

Exit mobile version