बाजार जा रहे युवकों की चलती बाईक में लगी आग, कूदकर बचाई जान

बाजार जा रहे युवकों की चलती बाईक में लगी आग, कूदकर बचाई जान

हापुड़।

थाना कपूरपुर क्षेत्र में सोमवार दोपहर बाजार जा रहे बाइकसवार युवकों की चलती बाईक में अचानक आग लग गई, जिससे उन्होंने बाईक से कूदकर जान बचाई।

जानकारी के अनुसार धौलाना के सपनावत निवासी राजेंद्र अपने दो अन्य दोस्तों को लेकर बाजार जा रहे थे, तभी गुलावठी – धौलाना रोड पर अचानक बाईक में आग लग गई। युवक ने बाईक धीरे कर सभी युवकों ने बाईक से कूदकर अपनी जान बचाई। थोड़ी ही देर में बाईक धू धू कर के जलने लगी।

मौके पर मौजूद लोगों ने बाईक पर पानी व रेत डालकर आग पर काबू पाया।

Exit mobile version