एचपीडीए ने किया निर्माणाधीन फैक्ट्री को सील

हापुड़। हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण (एचपीडीए) के सचल दस्ते ने शुक्रवार को गांव ढबारसी में एक निर्माणाधीन फैक्ट्री को सील कर दिया। प्राधिकरण के सचिव प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि उपाध्यक्ष व जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा के निर्देश पर अवैध निर्माण के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश हैं।

शुक्रवार को प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी और सक्षम अधिकारी दिनेश कुमार के नेतृत्व में पिलखुवा विकास क्षेत्र के मसूरी क्षेत्र में आभा गर्ग और रुचि बुद्धिराजा के माध्यम से गांव ढबारसी में करीब 3000 वर्गमीटर में निर्माणाधीन फैक्ट्री को सील करने की कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि अवैध कालोनी, विकास, निर्माण को तत्काल रोक प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराकर ही काम कराया जाए। यदि कोई भी अवैध निर्माण करेगा तो उसके खिलाफ ध्वस्तीकरण और सीलिंग की कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version