आवासीय कालोनीं में समस्याओं की भरमार,बिजली,पानी, सफाई से लेकर अन्य समस्याओं से परेशान हैं लोग


हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
पालिकाध्यक्ष की आवासीय कालोनीं में जनसमस्याओं बिजली, पानी,सफाई व अन्य को लेकर कालोनीवासी परेशान हैं। श्रीनगर सुधार समिति ने रविवार को पूरी कालोनीं का निरीक्षण कर समाधान का प्रयास किया।

जानकारी के अनुसार हापुड़ की पॉश कालोनीं श्रीनगर में लोगों की शिकायत हैं कि कुछ खंभों की लाइट में जलना, सोलर लाइटिंग रखरखाव के कारण लाइट कम हो जाना, खंबे जर्जर हालत में है तथा खाली पड़े प्लॉटों मे कूड़ा करकट, सांप बिच्छू मैं बीमारी बढ़ने का खतरा फैलना आदि को लेकर वहां की जनता में बहुत रोष हैं ।
रविवार को श्रीनगर सुधार समिति के सदस्यों दल द्वारा लक्ष्मी नर्सरी के पीछे के एरिया का निरीक्षण किया गया और समस्याओं कू समाधान का आश्वासन दिया गया।

इस मौकें पर सुरेश चंद , मनोज .संजीव , सुमित अग्रवाल .अमित पंकज, दीपक, मनीष श्रीनिवास , विजय शर्मा , अशोक सुमन, प्रदीप साथ ही समिति अध्यक्ष राजकुमार शर्मा ने मोके पर उपस्थित रहकर सम्बंधित विभागों को अवगत करा दिया। हालांकि डॉ ललित यादव , एड. पंकज त्यागी, हितेश व दीपक शर्मा द्वारा कही हद तक कॉलोनी के सुधार के लिए कार्यों मे श्री नगर सुधार समिति को अवगत करवाया जा चुका है।

Exit mobile version