स्कूल में आयोजित हुआ निःशुल्क दंत चिकित्सा कैंप , बच्चों के किए चेक अप

स्कूल में आयोजित हुआ निःशुल्क दंत चिकित्सा
कैंप , बच्चों के किए चेक अप

, हापुड़।

एलायंस क्लब हापुड़ सर्वोत्तम के तत्वावधान में हापुड़ नगर के ग्राम धनोरा के सेठ गोविंद सहाय शिक्षा निकेतन में निःशुल्क दंत चिकित्सा
कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें चिकित्सकों की टीम ने बच्चों के दांत चेक करके उन्हें जागरूक किया।

क्लब के अध्यक्ष अरूण अग्रवाल और सचिव माधव बंसल ने कहा कि इस अवसर स्कूल के बच्चों की दांतों की जांच एवम निशुल्क दवाइयां भी दी गई । इसके अतिरिक्त उनको दांतों में होने वाली बीमारियों एवम समय पर उनके इलाज और दांतों की सही सफाई के बारे में जागरूक किया गया।

सर्जन डॉ. अंकित गोयल ने बताया कि स्वस्थ शरीर के लिए दांतों की देखभाल बहुत जरूरी है |हमें नित्य ही नियमित रूप से दो बार ब्रश करना चाहिए | धूम्र पान दाँतों को अत्यधिक नुकसान पहुंचाता है |

इंटरनेशनल चेयरमैन डा अनिल बाजपेई ने कहा कि खाने के बाद कुल्ला करना बहुत जरूरी है | इसके अतिरिक्त अधिक मीठा और कोल्डड्रिंक से भी परहेज जरूरी है।

विजेन्दर गर्ग एवम राजेंद्र अग्रवाल ने कहा यह शिविर छात्रों के लिए बेहद लाभकारी साबित होगा। उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए मददगार रहेगा ।

ललित गोयल एवम प्रमोद जिंदल ने कहा कि ऐसे शिविरों से समाज में जागरूकता आती है|
राकेश महेश्वरी एवम दिनेश महेश ने कहा कोल्ड ड्रिंक , शक्कर, मिश्री दांतों के लिए दुश्मन है |शरीर में पानी की कमी के कारण भी दांत कमजोर होते हें।

दंत रोग विशेषज्ञ डॉ रिद्धि चुग ने बताया कि जनपद में मुख कैंसर के रोगियों कि संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है जिसका मुख्य कारण तम्बाकू, दोहरा, गुटखा, बीड़ी का सेवन है ।

इस अवसर पर डा अनिल बाजपेई, अजय बंसल, सुनील शर्मा, माधव बंसल, राजेन्द्र अग्रवाल, राकेश महेश्वरी, दिनेश महेश, ललित गोयल, प्रमोद जिंदल, महावीर वर्मा,रबीन्द्र सिंघल , अरूण अग्रवाल, राजेन्द्र अग्रवाल, माधव बंसल, विजेन्द्र गर्ग , सिंहल लोकेश अग्रवाल आदि मौजूद थे।

Exit mobile version