हापुड़। ट्रैफिक पुलिस विभाग की लापरवाही के कारण एक स्कूटी चालक को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ट्रैफिक पुलिस ने एक बाईक का 25 सौ रुपए का चालान काटा, जबकि वह नं . स्कूटी का हैं। पीड़ित ने चालान ठीक करवानें की गुहार लगाई है।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के तहसील चौपाल निवासी व कृषि यंत्र व्यापारी देवेंद्र सिंह की स्कूटी नंबर यूपी 37 पी 8363 है।
मंगलवार को उनके पास एक चालान का मैसेज आया। जिसे देख वह परेशान हो गए। जिसमें ट्रैफिक उल्लंघन में उनका 25 सौ रुपए का चालान जमा करनें को कहा गया, जबकि चालान में बाइक का फोटो था। जबकि उनकी स्कूटी है।
पीड़ित ने ट्रैफिक विभाग से चालान सही करनें की बात कही। टीएसआई छविराम यादव ने बताया कि मामलें की जानकारी होनें पर वे चालान को ठीक करवा रहे हैं।