जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर चले लाठी-डंडे, चार घायल , वीडियो वायरल

जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर चले लाठी-डंडे, चार घायल , वीडियो वायरल

, हापुड़।

थाना पिलखुवा क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी डंडें चलें, जिसमें चार लोग घायल हो गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

पिलखुवा क्षेत्र के गांव कमालपुर में कुछ लोग खेत में काम कर रहे थे। इसी दौरान कंदौला गांव के लोगों ने उन पर हमला कर दिया। हमलावरों ने लाठी-डंडों के साथ धारदार हथियारों का भी इस्तेमाल किया। इस हमले में चारों व्यक्ति घायल हो गए थे।जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग हाथों में लाठी-डंडे लेकर दूसरे पक्ष के लोगों का पीछा कर रहे हैं। वीडियो में लोगों को गिराकर पीटा जा रहा है। यह घटना एक सप्ताह पुरानी बताई जा रही है।

दूसरे पक्ष ने भी अपने ऊपर मारपीट का आरोप लगाया।

घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई। लेकिन पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही हमलावर फरार हो गए थे।

थाना प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि वीडियो एक सप्ताह पुराना है। मामले की जांच की जा रही है।

Exit mobile version