चावल व्यापारी की बेटी महक कंसल ने हाईस्कूल में 92% अंक प्राप्त किए,लोगों ने दी शुभकामनाएं
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
भारत विकास परिषद के सदस्य पंकज कंसल चावल वालो की बिटिया महक कंसल ने दिवान पब्लिक स्कूल से 10 वी की बोर्ड की परीक्षा में 92 प्रतिशत मार्क्स लाकर परिवार का नाम रोशन किया। पूरे परिवार में खुशी का माहौल है महक ने बताया कि मेरी सफलता का श्रेय मेरी माता अंशिका कंसल को जाता है। भारत विकास परिषद सृजन शाखा ने बिटिया के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए परिवार को शुभकामनाएं और बधाई दी।