हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप)।
हापुड उधोग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के पदाधिकारी व गोलमार्कट व रेलवे रोड के व्यापारियों ने सी औ सीटी व हापुड कोतवाल के साथ मिल कर अतपुरा चौपला कट का मुआयना किया ।
हापुड उधोग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के अध्यक्ष विज्ञेन्दृ पंसारी ने कहा कि रेलवे रोड से आने वाले व गोलमाकँट जाने वाली हो रही जनता को बहुत परेशानी हो रही है उन्हे खुर्जा पेच से घूम कर आना पडता है इसलिऐ कट को रवोला जाए।
महामंत्री अमन गुप्ता ने कहा अतरपुरा चौपला में डिवाइडर लगने से और ज़्यादा जाम लगता है लोग राग साईड से निकलते है ।
महामंत्री अशोक बब्ली ने कहा कि जनता की सुबिधा के लिऐ तुरन्त कट रवोला जाऐ ।
पूर्व सभासद विनोद गुप्ता ने कहा कि रेलवे रोड जाना व गोलमाकँट आना के लिऐ जनता को परेशानी होती है एसा लगता है हापुड दो जगह बट गया है
सी औ सिटी वैभव पांड़े ने कहा हम आज इसका हल कर देगे व्यापारियों को परेशानी नही होने देगे ।
अतपुरा मुआयना करने मे विज्ञेन्दृ पसारी ,अमन गुप्ता ,अशोक बब्ली, विनोद गुप्ता व गोलमाकँट व रेलवे रोड अतपुरा गढ रोड दिल्ली रोड के व्यापारी थे।