भारत विकास परिषद माधव केअनुज मित्तल बनें अध्यक्ष, लवलीन गुप्ता सचिव एवं मुकुल जिंदल कोषाध्यक्ष, आशीष मित्तल जिला संयोजक

हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
भारत विकास परिषद माधव शाखा द्वारा चुनाव एवं मनोनयन बैठक का आयोजन रेलवे रोड, हापुड़ पर किया गया।

नॉमिनेशन कमेटी ने वर्ष 2024 – 2025 के लिए सभी पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की। जिसमें अनुज मित्तल को अध्यक्ष, लवलीन गुप्ता को सचिव एवं मुकुल जिंदल को कोषाध्यक्ष चुना गया। नवनियुक्त पदाधिकारीओ का सभी सदस्यों ने फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।

नवनियुक्त अध्यक्ष अनुज मित्तल ने कहा कि भारत विकास परिषद पिछले 60 वर्षों से लगातार सेवा कार्य कर रहा है। सचिव लवलीन गुप्ता ने कहा परिषद में सभी सदस्यों के सहयोग द्वारा इस साल प्रान्त में नये आयाम स्थापित करने का प्रयास रहेगा।
पुरानी कमेटी द्वारा पूरे साल के प्रोजेक्ट बताये गये एवं आय व्यय का हिसाब दिया गया जिसे पूरे सदन ने हर्षध्वनि द्वारा पास किया एवं पूरे साल भर इतनी सुन्दर कार्य करने के लिये कमेटी को सभी सदस्यों द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं दी गयी।

इस मौके पर सुभाष खुराना को प्रांतीय मार्गदर्शन मंडल , पंकज गर्ग को जिला कॉर्डिनेटर ,आशीष गर्ग को जिला संयोजक एवं अनुज गोयल को प्रांतीय संयोजक मंडल में लेने के लिये सभी सदस्यों ने माला पहनाकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर सुभाष खुराना , नरेश गर्ग , देवेंद्र महेश्वरी , लवलीन गुप्ता ,राकेश वर्मा , अनुज मित्तल ,कपिल सिंघल, अनुज गोयल , दीपक , सुधीर गुप्ता , मुकुल जिंदल , अरुण त्यागी , पंकज गर्ग , सुशील वर्मा ,अजय कंसल ,सुरेश जिंदल ,संजय अग्रवाल जी,मयंक गर्ग ,विकास अग्रवाल ,विवेक अग्रवाल ,एवं उमेश गोयल आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version