कॉलेज की कंप्यूटर लैब में लगी आग,22 कम्प्यूटर सहित लाखों का सामान जला

हापुड़। थाना सिम्भावली क्षेत्र स्थित एक आईटीआई कॉलेज की कंप्यूटर लैब में शार्ट सर्किट से आग लग गई। जिससे लैब में रखे 22 कंप्यूटर, एसी समेत अन्य सामान जलकर स्वाहा हो गया।

सिंभावली के गांव मोहम्मदपुर खुड़लिया में स्थित आईटीआई कॉलेज में बने एक कमरे से आग की लपटें और धुआ निकल रहा है। ग्रामीणों ने फायरब्रिगेड को सूचना दी। फायरब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया।

प्रधानाचार्य शिवम ने बताया कि शार्ट सर्किट के चलते आग लगी है, जिसकी चपेट में आने से लैब में रखे 22 कंप्यूटर, एसी, कुर्सी समेत अन्य सामान जल गया है।

Exit mobile version