हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
धौलाना ब्लॉक के श्री बालाजी मंदिर गांव देवभूमि सपनावत में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया। कथा में कथा वाचक ने भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का बड़े ही मनमोहक ढंग से वाचन किया।
कथा वाचक आचार्य प्रेमचंद शर्मा ने श्री कृष्ण कथा के दौरान श्री कृष्ण जन्म की लीलाएं बताई । उन्होंने बताया कि अपने बालपन में ही भगवान श्री कृष्ण द्वारा किए गए चमत्कारों से सभी चकित रह जाते थे। बाल काल के दौरान ही उन्होंने पूतना जैसी राक्षसी को परमलोक पहुंचाया और काला नाग जैसे राक्षस को यमुना से हमेशा के लिए दूर भेज दिया। भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं को देखकर नंद गांव के सभी महिला पुरुष मंत्रमुग्ध हो जाते थे। बाल कथा को सुनने दूर से आए सभी भक्तजनों ने कथा का आनंद लिया। कथा के पश्चात भगवान श्रीकृष्ण दर्शन एवं प्रसाद ग्रहण किया। विशाल भंडारा 19 जून 2024 को आयोजित किया जाएगा।