रेलवे पार्क में आयोजित हुआ तीन दिवसीय योग शिविर

हापुड़ । एलायंस क्लब हापुड़ गगन परिवार के द्वारा तीन दिवसीय योगा शिविर के दूसरे दिन रेलवे पार्क, फ्री गंज रोड पर योग किया गया।
जिसमें योग टीचर आदरणीय कुमकुम जी ने योग की नई नई क्रियाओं को कराकर स्वास्थ्य लाभ के बारे में बताया।
शिविर में आज लगभग सभी सदस्यों की संख्या रही तथा शहर के बहुत सारे गणमान्य लोगों ने भी योग करके स्वास्थ्य लाभ उठाया।
शिविर में इंटरनेशनल कमेटी के चेयरपर्सन डा अनिल बाजपेयी ने सभी को योग के बारे में विस्तार से बताया तथा हास्य योग कराकर सभी को खूब हँसाया।
शिविर में हमारे डिस्ट्रिक्ट गवर्नर  अजय बंसल , प्रमोद गुप्ता ,  महावीर वर्मा  की गरिमामयी उपस्थिति रही।
शिविर को सफल बनाने में
डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट सेक्रेटरी सचिन अग्रवाल,( एल आई सी वाले) डा अनिल बाजपेयी जी (संरक्षक), श्री सुनील शर्मा जी (अध्यक्ष),  ललित गोयल  (सचिव), पंकज कंसल (कार्यक्रम सयोंजक),  अनुराग गर्ग,  सुधीर जैन साहब , नितिन गर्ग , ऋषभ गोयल , सुनील गर्ग,  अनिल गर्ग, आदित्य गर्ग,, आदि सहित शहर के गणमान्य लोगो का सहयोग रहा।

Exit mobile version