दुल्हन की बारात ना पहुंचने पर बड़ी बहन के देवर से करवाई शादी

दुल्हन की बारात ना पहुंचने पर बड़ी बहन के देवर से करवाई शादी

हापुड़

हापुड़। बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव में बुधवार की शाम जिला गाजियाबाद के क्षेत्र से बरात आनी थी। बरात तो पहुंची नहीं बल्कि युवक ने युवती के मोबाइल पर बरात न आने का संदेश भेज दिया। आनन- फानन में बड़ी बहन के देवर के साथ युवती की शादी की रस्म पूरी कराई गई।

गांव निवासी युवती की शादी जिला गाजियाबाद के एक क्षेत्र में तय हुई थी। जिसके बाद तीन फरवरी को सगाई हुई थी। इस दौरान युवती पक्ष के लोगों ने दो लाख रुपये नकद, गहने, कपड़े, फर्नीचर और इलेक्ट्रॉनिक सामान आदि दिया। बुधवार की शाम को बरात बाबूगढ़ के मंडप में आनी थी। लेकिन, बुधवार की सुबह युवक ने युवती के मोबाइल पर गांव में बारात न आने का संदेश भेज दिया। संदेश में युवक ने बताया कि वह किसी और से प्यार करता है और उसी से शादी करना चाहता है। युवती ने यह बात अपने परिजनों को बताई तो वो सकते में आ गए। इसके बाद युवती पक्ष के लोगों ने गाजियाबाद जाकर युवक पक्ष से बात की। युवक ने अपने प्रेम-प्रसंग की जानकारी उन्हें दी। यह सुनकर युवती के परिजन दुखी हो गए। वहां से युवती के परिजन गांव पहुंचे और आनन फानन में बड़ी बेटी के ससुर से उसके छोटे पुत्र की शादी करने का आग्रह किया। इस पर वे राजी हो गए। बुधवार की रात में शादी की सारी रस्म पूरी की गई और बृहस्पतिवार की सुबह युवती की विदाई हुई।

थाना प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। इस मामले में उन्हें कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version