पंजाबी सभा समिति की नयी कार्यकारिणी का आयोजित हुआ शपथग्रहण समारोह,संजय कुमार डावर अध्यक्ष, राजेश गाबा वरिष्ठ उपाध्यक्ष,सरदार सरजीत सिंह चावला सचिव व कमलदीप अरोड़ा कोषाध्यक्ष ने ली शपथ
हापुड़
हापुड़। फ्रीगंज रोड स्थित एसजेएस ग्रैंड पार्टी हॉल में पंजाबी सभा समिति हापुड़ का संजय कुमार डावर को (अध्यक्ष), राजेश गाबा (वरिष्ठ उपाध्यक्ष),सरदार सरजीत सिंह चावला (सचिव) व कमलदीप अरोड़ा को (कोषाध्यक्ष) बनाया गया ।संजय कुमार डावर ने अध्यक्ष पद का भार ग्रहण करते हुये कहा की मैं पंजाबी समाज के प्रति अपने दायित्वों को आप सभी के सहयोग से पूरा करूंगा साथ ही संगठन को मजबूत करके पंजाबी समाज को नित नई ऊंचाइयों पर ले जाने का भरकस प्रयास करूंगा |संरक्षक मंडल ने अपने दायित्व का पालन करते हुए सर्व सम्मति से संजय कुमार डावर को अध्यक्ष चुना | पंजाबी समाज के राष्ट्रीय नेता प्रवीन सेठी ने संजय डाबर को पटका पहनकर सम्मानित भी किया | संरक्षक मंडल में डॉ अशोक ग्रोवर, वेद प्रकाश अरोड़ा एडवोकेट, डॉ मनमोहन कक्कड़, कश्मीरी लाल बाटला, डॉ ओम प्रकाश, सुभाष खुराना मैनलैंड स्कूल वाले, जोगिंदर लाल आहूजा श्याम सुंदर गांधी आदि शहर के गढ़मान्य व्यक्ति व्यक्ति उपस्थित थे ।मंच का संचालन हरीश छाबड़ा व डॉक्टर आनंद प्रकाश ने किया