रकम दुगुनी करने का लालच देकर सैकड़ों ग्रामीणों की खून पसीने की कमाई एक करोड़ रुपए लेकर फरार हुआ नटवरलाल, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

रकम दुगुनी करने का लालच देकर सैकड़ों ग्रामीणों की खून पसीने की कमाई एक करोड़ रुपए लेकर फरार हुआ नटवरलाल, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

हापुड़ ।थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के ग्राम असौड़ा के निवासियों नेएक व्यक्ति पर रकम दो गुनी करने के नाम पर करीब एक करोड़ रुपये की ठगी करने का आरोप लगाया है। इसको लेकर पीड़ितों ने थाना हापुड़ देहात के बाहर प्रदर्शन कर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त से सख्त कार्रवाई किए जानेकी मांग कीहै।

थाना हापुड़ देहात में शिकायत करते हुए पीड़ितों ने बताया कि गांव के ही एक व्यक्ति ने अधिक ब्याज का झांसा देकर बताया कि रकम दो गुनी हो जाएगी। इसी का झांसा देकर पीड़ितों से पैसा निवेश
करनेकेलिएकहा गया। पीड़ितोंने आरोपी पर विश्वास करते हुए अपनी गाढ़ी कमाई उसेसौंपदी। एक समिति के नाम ‌से लोगों से पैसों की ठगी करने लगा। पीड़ितों का’ दावा है कि आरोपी ने करीब एक करोड़ रुपये की लोगों के साथ धोखाधड़ी कर ठगी कर ली है। जब उन लोगों का पैसा वापस देने का समय आया तो 24 मई को बिनाकिसीको वताए गांव छोड़कर फरार हो गया। आरोपी के बारे में आसपास में काफी जान‌कारी की गई, लेकिन कुछपता नहीं चल सका। पीड़ितों ने बताया किइस
कार्य में आरोपी के रिश्तेदार भी शामिल हैं।

इस मामले को लेकर पीड़ितों में आक्रोश व्याप्त होगया । उनका कहना था कि कई परिवारों की जमा-पूंजीइसठगीमें डूब गई है। पीड़ितों का कहना है कि आरोपी ने उनके विश्वास का गलत फायदा उठाया और धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया। पीड़ितों ने पुलिस से मांग की है कि आरोपी और उसके सहयोगियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उनकी ठगी गई रकम वापस दिलाई जाए, क्योंकि कई परिवारों की जमा-पूंजी इस ठगी में डूब गई है। थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार बालियान ने बताया कि इस संबंध में उन्हें जानकारी नहीं है। मामले की जानकारी की जाएगी।

Exit mobile version