क्लासिक क्रिकेट क्लब ने रॉयल्स को मैच में किया पराजित,ऑफ द मैच बनें खिताब भारत सिंह, क्रिकेट क्लब के कप्तान मोहम्मद अफजल ने टीम को दी बधाई

क्लासिक क्रिकेट क्लब ने रॉयल्स को मैच में किया पराजित,ऑफ द मैच बनें खिताब भारत सिंह, क्रिकेट क्लब के कप्तान मोहम्मद अफजल ने टीम को दी बधाई

हापुड़ । एक इंडिविजुअल मैच खेला गया जेएमएस ग्राउंड पर जिसमें क्लासिक क्रिकेट क्लब ने IMIT रॉयल्स को बुरी तरह हरा दिया जिसमें IMIT पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 173 रन बनाए जिसमें भारत सिंह ने चार ओवर में 16 रन देकर 5 विकेट लिए और क्लासिक क्रिकेट क्लब में 17 ओवर में 176 रन बना दिए और मैच को आसानी से जीत लिया क्लासिक क्रिकेट क्लब की ओर से मनजीत सिंह ने 60 रन और शारिब बाबा ने 51 रन बनाकर जीत में योगदान दिया और क्लासिक क्रिकेट क्लब को एक तरफ में जीता दिया मैंने ऑफ द मैच का खिताब भारत सिंह को मिला और बेस्ट बैट्समैन का किताब मनजीत सिंह को मिला इस मौके पर क्लासिक क्रिकेट क्लब के कप्तान मोहम्मद अफजल ने टीम को बधाई दी इस मैच को यूट्यूब पर लाइव दिखाया गया काफी लोगों ने इस मैच का आनंद लिया ग्राउंड पर मौजूद हापुड़ शहर के काफी लोग मैच देखने गए जिसमें मोहसिन हाजी साजिद फैसल अंसारी तैमूर टीएफसी वाले मनोज भाई आसिफ कुरेशी राशिद हड्डी रमीज़ खान उर्फ राजा एनसीआर स्टार फिरोज चौधरी सुफियान और आदि लोगों ने मैच का आनंद लिया

Exit mobile version