शराब पीकर अर्द्धनग्न होकर कार में बैठकर लोगों से बतनमीजी कर रहे सिपाही को ट्रैफिक पुलिस ने पकड़ा, कार सीज

नशे धुत होकर कार चला रहे सिपाही की कार सीज

हापुड़। थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में ततारपुर तिराहे पर अर्द्धनग्नावस्था में शराब पीकर गाड़ी चला रहे एक सिपाही को यातायात पुलिस ने पकड़ लिया और उसकी कार को सीज कर दिया। इसके बाद सिपाही को बस से अपने गंतव्य के लिए भेजा गया।

यातायात प्रभारी छविराम ने बताया कि वह यातायात पुलिसकर्मियों के साथ थाना देहात क्षेत्र के ततारपुर तिराहे पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान पुलिस को एक कार आती दिखाई थी। चालक को अर्द्धनग्नावस्था में देखकर उन्होंने कार को रोक लिया। जांच करने पर पता चला कि चालक शराब के नशे में कार चला रहा था। पूछताछ के बाद पता चला कि चालक जिला बुलंदशहर का रहने वाला बंटी शर्मा है। जो कि उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही है। वर्तमान में उसकी तैनाती जिला मुजफ्फरनगर में चल रही है। कार में शराब का सेवन करते हुए वह अपने घर जा रहा था। तलाशी के दौरान कार से शराब की बोतल आदि सामान बरामद हुआ है। पुलिस ने उसकी कार को सीज कर दिया तथा उसे उसके घर के लिए रवाना करा दिया गया।

Exit mobile version