बच्चों से लेकर बुजुर्गों को पर्यावरण, खान-पान और योग के प्रति किया जागरूक, कार्यक्रम आयोजित कर किया सम्मानित

बच्चों से लेकर बुजुर्गों को पर्यावरण, खान-पान और योग के प्रति किया जागरूक, कार्यक्रम आयोजित कर किया सम्मानित

हापुड़।

नगर की प्रमुख समाजसेवी व पूर्व प्रिंसिपल श्री गुरु नानक कन्या जूनियर हाइ स्कूल श्रीमती नरेन्द्र कौर ने बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक के लिए पर्यावरण, खान-पान और योग को लेकर एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें सभी बच्चों ने अपना योग क्रियाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। बेहतरीन कार्य करने वाले बच्चों को पुरस्कार प्रदान करके सम्मानित किया गया।

नगर के मेरठ रोड़ स्थित आवास विकास कालोनी में प्रमुख समाजसेवी व पूर्व प्रिंसिपल श्रीमती नरेन्द्र कौर और विनय दीक्षित ने गर्मियों की छुट्टियों में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक के लिए पर्यावरण, खान-पान और योग को लेकर एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया।

श्रीराम पार्क में आयोजित इस जागरुकता कार्यक्रम में पूर्व प्रिंसिपल श्रीमती नरेन्द्र कौर,विनय दीक्षित एवं नेहा ने बताया कि बच्चों को जंक फूड और मीठे पेय पदार्थों से दूर रहना चाहिए, उन्हें फल, सब्जियां, और अनाज आदि खाना चाहिए, ताकि वे स्वस्थ रहें ‌ । यही उनके कार्यक्रम का उद्देश्य रहा है कि बच्चें स्वस्थ जीवनशैली अपनाए।

उन्होंने कहा कि बुजुर्ग से लेकर बच्चों तक को पर्यावरण को बचाने के लिए अपने आसपास पेड़ पौधे लगाने चाहिए, उन्हें उनसे प्रेम करते हुए उनका ध्यान रखना चाहिए, ताकि वातावरण शुद्ध रह सकें।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक मनुष्य को अपने जीवन में योग को अनिवार्य रूप से अपनाना चाहिए, जिससे हम बीमारियों से दूर रह सकें।

कार्यक्रम में डॉ सुमन अग्रवाल ने बताया कि पूर्व प्रिंसिपल श्रीमती नरेन्द्र कौर,विनय दीक्षित एवं नेहा ने बच्चों के साथ मिलकर श्री राम पार्क का कायापलट कर दिया है एव उसको मेन्टेन करने का कार्य छोटे छोटे बच्चों की सहायता से कर रही है। पार्क में कई औषधीय पौधे लगाये गए है और निरंतर लगाए जा रहे हैं जिनका लाभ सभी को प्राप्त हो रहा है।

उन्होंने बच्चों को साफ सफाई एवं पर्यावरण के प्रति जागरुक करते हुये पेड़ पौधो से प्रेम करना सीखाया है। अब बच्चे स्वंय पौधों की देखमाल करते है।

उन्होंने खाने के बारे में जागरूक किया है जिससे बच्चे घरों में अपनी माताओं से चुकन्दर, लौकी, पालक आदि के पराठे बनवाकर देशी व स्वस्थ खाने के प्रति जागरूक हुए है।

इन सभी बच्चों को लगभग 30 योग क्रियाये भी सीखायी गई है जिन्हें सीखकर बच्चें अपने घरों में अपने बड़े बुजुर्गो को भी योग करवा रहे है और अच्छा स्वास्थ्य लाभ ले रहे है। साल भर बच्चों को जागरूक करने के बाद नरेन्द्र कौर ने सभी बच्चों के उत्साहवर्धन के लिये डॉ सुमन अग्रवाल, आंचल मुद्गल एवं विजय शर्मा जी की गरिमामई उपस्थित में परितोषिक भी दिए। पुरस्कार पाकर बच्चे प्रफुल्लित हो उठे और भविष्य में पूर्ण उत्साह के साथ कार्य करने की प्रतिज्ञा भी ली।इस नेक कार्य में विनय दीक्षित एवं नेहा का पूर्ण सहयोग रहा।बच्चों के अभिभावक भी इस जागरुकता अभियान से बहुत प्रभावित हुए हैं।

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चे है कृष्णा,वैभव, पार्थ, रिद्धि,सिद्धि, सानिध्य, कुंजिका, सानवी, परी, अनामिका, काजल , अन्वी,अंयाश, शिवाय,मौलिक, आदित्य , मिशु, परी, अव्यंश,आद्या,वर्णिका,आदि ।

Exit mobile version