नेशनल हाईवे- 9 पर पैदल जा रहे ढ़ाबाकर्मी को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, उछलकर डिवाइडर पार कर सड़क पर गिरा, अन्य वाहन ने कुचला,हुई मौत

नेशनल हाईवे- 9 पर पैदल जा रहे ढ़ाबाकर्मी को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, उछलकर डिवाइडर पार कर सड़क पर गिरा, अन्य वाहन ने कुचला,हुई मौत

हापुड़।

थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के नेशनल हाईवे- 9 पर देर रात 12 बजे ढ़ाबे से निकलकर सड़क पर
पैदल जा रहे ढ़ाबाकर्मी को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। जिससे वह उछलकर डिवाइडर पार कर सड़क पर जा गिरा, जहां तेज रफ्तार आ रहे एक अन्य वाहन ने घायल को कुचल दिया। जिससे ढ़ाबाकर्मी की मौत हो गई।

गढ़मुक्तेश्वर के गांव अल्लाबंख्शपुर के सामने नेशनल हाईवे- 9 स्थित एक ढाबे पर अल्मोड़ा के गांव फलतिया निवासी तेजराम (33) मजदूरी करता है। देर रात वह काम खत्म करके वापस पैदल ही घर लौट रहा था,तभी दिल्ली से मुरादाबाद जाने वाली साइड में पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी, जिससे वह उछलकर डिवाइडर को पार कर दूसरी साइड में जा गिरा। उसी समय एक तेज रफ्तार वाहन ने उसे कुचव दिया। जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई।

थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से वाहनों का पता लगाया जा रहा है।

Exit mobile version