एचपीडीए की ध्वस्तीकरण व सीलिंग की कार्यवाही से मचा हडक़ंप, अवैध रूप से निर्मित 40 दुकानें सील की

एचपीडीए की ध्वस्तीकरण व सीलिंग की कार्यवाही से मचा हडक़ंप, अवैध रूप से निर्मित 40 दुकानें सील की

-5 स्थानों पर अवैध प्लाटिंग ध्वस्त,2 अवैध निर्माण किये सील

, हापुड़।

सोमवार को हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष डा.नितिन गौड़ के निर्देश पर प्राधिकरण के अधिकारियों ने पुलिस बल की मौजूदगी में बुलडोजर से हापुड़ विकास क्षेत्र के बाबूगढ़ क्षेत्र में पांच स्थानों अवैध प्लाटिंग ध्वस्त करने व दो अवैध निर्माण सील करने की कार्यवाही की। प्राधिकरण की इस कार्यवाही से अवैध निर्माणकत्र्ताओं व कालोनाइजरों में हडक़ंप मच गया है।

हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के प्रभारी सचिव,सक्षम अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि

हापुड़ विकास क्षेत्र के बाबूढ़ में ग्राम फतेहपुर नया बाईपास पर कुचेसर चौपला जितेन्द्र,मंजू,लविश द्वारा 25000 वर्ग मीटर,ग्राम बछलौता में सत्येन्द्र व धर्मपाल द्वारा 15000 वर्ग मीटर,बछलौता रोड पर जहीर सलमानी द्वारा 7500 वर्ग मीटर,चक्रसैनपुर में योगेन्द्र,रणवीर,श्याम सुन्दर शर्मा द्वारा 18000 वर्ग मीटर,किठौर रोड पर नृपेन्द्र राधा,कासिम अली द्वारा 8500 वर्ग मीटर व किठौर रोड पर शावेज द्वारा 200 वर्ग मीटर में डग व जरौठी रोड पर कपिल द्वारा अवैध रूप से निर्मित 40 दुकानों की सील करने की कार्यवाही की गई।

इस अभियान में प्रवर्तन प्रभारी राकेश सिंह तोमर,वीरेश राणा,अवर अभियंता पीयूष जैन,अजय सिंहल व प्राधिकरण का सचल दस्ता मौजूद रहा।

Exit mobile version