साइबर ठगों ने युवक की अश्लील एडिट वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर की 50 हजार रुपए की डिमांड, एफआईआर दर्ज

साइबर ठगों ने युवक की अश्लील एडिट वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर की 50 हजार रुपए की डिमांड, एफआईआर दर्ज

हापुड़।

थाना सिम्भावली क्षेत्र निवासी एक युवक की साइबर ठगों ने एडिट अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर 50 हजार रुपए की डिमांड की हैं। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सिम्भावली के गांव निवासी युवक ने बताया कि वह घर पर बैठा हुआ था। इसी दौरान सोशल मीडिया पर युवती की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई। उसने रिक्वेस्ट स्वीकार कर ली। इसके बाद युवती ने उसके साथ संदेश पर काफी देर तक बात की और व्हाट्सएप नंबर ले लिया।

पीड़ित ने बताया कि उसके बाद उसके फोन पर नंबर पर वीडियो कॉल आई, तो उसने कॉल उठा ली। दूसरी तरफ युवती नग्नावस्था में थी। पीड़ित ने बताया कि कुछ ही देर के बाद युवती ने कॉल के दौरान बनाई गई वीडियो को एडिट कर अश्लील बना दिया। अश्लील वीडियो आरोपी ने उसके परिचितों के पास भेज दी। मामले की जानकारी होने पर उसने परिवार के सभी लोगों को इसके बारे में बताया। वहीं, युवती ने वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देते हुए 50 हजार रुपये की मांग की है।

थाना प्रभारी सुमित तोमर ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version