सपा कार्यकर्ताओं ने मुलायम सिंह यादव की प्रथम पुण्यतिथि मनाई -कार्यकर्ताओं ने उन्हें कोटि-कोटि नमन एवं विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित कर याद किया
हापुड़। सपा संस्थापक, पूर्व रक्षा मंत्री और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री ‘पद्म विभूषण’ “नेताजी ” मुलायम सिंह यादव की प्रथम पुण्यतिथि मंगलवार को फ्री गंज रोड स्तिथ जिला कार्यालय पर हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने नेताजी के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर उन्हें कोटि-कोटि नमन एवं विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हे याद किया।
जिला उपाध्यक्ष पदम सिंह ने कहा कि नेताजी यूपी के तीन बार मुख्यमंत्री बने। केंद्र में रक्षा मंत्री भी रहे। 7 बार लोकसभा सांसद और 9 बार विधायक चुने गए। वहीं नेताजी की खास बात यह रही कि राजनीतिक कौशल में वह इतने माहिर थे कि उनके धुर विरोधी भी उनके मुरीद थे। यह उनके सिद्धांतों और प्रयासों को नमन करते हुए उन्हें और भी साकार और सार्थक करने की वचनबद्धता के साथ श्रद्धांजलि है।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री भूषण त्यागी, जिलाध्यक्ष बबलू गुर्जर, रविंद्र गुर्जर, बिलाल ऐडवोकेट, आशुतोष शर्मा, प्रोफेसर धर्मेंद्र यादव, अय्यूब सिद्दीकी, किशन सिंह तोमर, यादइलाही कुरैशी, अजीम, ब्रजेश कश्यप, अंकित भड़ाना, शालू जौहरी, श्यामसुंदर भुर्जी, अख्तर मलिक, अरमान कसकर, आदेश गोस्वामी, प्रवीण जाटव सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।