स्कूल में बच्चों के हाथों से राखी उतरवाने की आरोपी शिक्षिका को स्कूल प्रशासन ने किया संस्पेड़, मांगी माफी
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
थाना देहात क्षेत्र के एक मिशनरी स्कूल में शिक्षिका द्वारा बच्चों की कलाई में बंधी राखियों को खुलवाकर कूड़ेदान में फिंकवानें के मामलें में डीएम द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट पर शिक्षिका को
संस्पेड़ कर प्रकरण में माफी मांगी ।
जानकारी के अनुसार थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में सेंट एंथोनी सीनियर सैकंडरी स्कूल हैं। कुछ दिनों से बच्चों ने अपने अभिभावकों से टीचर्स द्वारा हिंदू देवी देवताओं के विरुद्ध अपमानजनक टिप्पणी व बच्चों के माथे से तिलक व कलाई हटानें की शिकायत की थी। बुधवार को इस घटना को लेकर अभिभावकों ने स्कूल पहुंच हंगामा किया,व हंगामें की सूचना पर एसडीएम सुनीता सिंह,सीओ सिटी अशोक सिसौदिया,थाना प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र विष्ट ने मौकें पर पहुंच अभिभावकों को समझाते हुए उनके व बच्चों के बयान दर्ज किए। उधर पुलिस प्रशासन ने स्कूल की प्रिंसिपल व फादर के भी बयान दर्ज किए थे । डीएम द्वारा कमेटी गठित की थी।
कमेंटी की रिपोर्ट पर स्कूल की प्रबंधक कमेटी ने मैडम वर्जीनिया को सस्पेंड कर दिया।
कमेटी की मीटिंग मे पेश किया जिसमे मैडम वर्जीनिया का बयान लिया मैडम वर्जीनिया ने बताया कि मैने केवल उन बच्चों को राखी उतारने के लिए बोला था जिनके हाथ रखियो से भरे थे और कई बच्चों के हाथ में राखियां गढ़ रही थी मेरा उद्देश्य किसी की भी धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाना नहीं था यदि मुझे फिर भी गलती हुई है तो मैं माफी मांगती हूं लेकिन स्कूल की प्रबंधक कमेटी ने उनकी यह सारी बातें सुनने के पश्चात भी मैडम वर्जीनिया से जाने अनजाने में जो धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचने का कार्य किया गया था इसके लिए उन्हें स्कूल की प्रबंधक कमेटी ने सस्पेंड कर दिया है और अन्य सभी टीचरों को भी कमेटी ने आदेश दिए हैं कि ऐसा कभी भी कोई भी कार्य न हो जिससे किसी की भी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचे स्कूल एक शिक्षा का मंदिर है यहां पर बच्चों को केवल शिक्षा देने का कार्य करें ताकि बच्चे यहां से पढ़ लिख कर कामयाब हो और अपने गुरु जन को हमेशा याद करें।