पुलिस ने रूकवाई नाबालिग बहनों की शादी, स्कूल प्रबंधक की सुपुर्दगी में दिया बहनों को

पुलिस ने रूकवाई नाबालिग बहनों की शादी, स्कूल प्रबंधक की सुपुर्दगी में दिया बहनों को

हापुड़

हापुड़ थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में गोद भराई के बाद नाबालिग बहनों की शादी कराए जाने की सूचना पर पहुंची संयुक्त टीम ने सख्त रुख अपनाते हुए शादी को लेकर चल रहीं तैयारी रुकवाते हुए दोनों बहनों को एक सप्ताह के लिए स्कूल प्रबंधक की सुपुर्दगी में दे दिया।

हापुड़ से प्रभारी रविता चौहान के नेतृत्व में एएचटीयू और ओएसई की संयुक्त टीम स्थानीय पुलिस को साथ लेकर चौपला से नक्का कुआं मंदिर के समप पहुंची। जहां एक व्यक्ति द्वारा दो नाबालिग बेटियों की शादी को लेकर की जा रहीं तैयारियों को संयुक्त टीम ने बेहद कड़ा रुख अपनाते हुए रुकवा दिया। जानकारी करने के दौरान पता लगा कि मां की मौत होने के बाद पिता ने दूसरी शादी रचा ली थी, जो 23 नवंबर को गोद भराई की रस्म के बाद दो नाबालिग बेटियों की शादी करने की तैयारी में जुटा हुआ था। संयुक्त टीम ने फौरी तौर पर एक सप्ताह के लिए दोनों नाबालिग बहनों को स्थानीय स्कूल के प्रबंधक और प्रधानाचार्य की सुपुर्दगी में दे दिया है।

इंस्पेक्टर सोमवीर सिंह ने बताया कि एक रिश्तेदार द्वारा दी गई सूचना के आधार पर हापुड़ से आई संयुक्त टीम ने गोद भराई के बाद चल रही दो नाबालिग बहनों की शादी की. तैयारियां रुकवाते हुए एक सप्ताह के लिए दोनों बहनों को एक स्कूल प्रबंधक की सुपुर्दगी में दे दिया गया है

Exit mobile version