NEET-PG परीक्षा 4 महीने के लिए स्थगित, ड्यूटी पर तैनात होंगे MBBS फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स : PMO

नई दिल्ली ! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 से लड़ने के लिए चिकित्साकर्मियों की उपलब्धता को बढ़ाने के लिए एक अहम फैसला लिया है. इसके तहत NEET-PG परीक्षा को कम से कम 4 महीने के लिए स्थगित करने को कहा गया है|
PMO ऑफिस की तरफ से जारी बयान के मुताबिक MBBS अंतिम वर्ष के छात्रों को फैकल्टी की देखरेख में टेलीकंस्लटेशन और हल्के कोविड मामलों की निगरानी के लिए उपयोग किया जा सकता है. सीनियर डॉक्टर्स और नर्सों की देखरेख में BSC / GNM की योग्य नर्सों का पूर्णकालिक कॉविड नर्सिंग में उपयोग किया जाएगा|
कोरोना काल में झकझोर देने वाली तस्वीर, ई-रिक्शा में पति के शव को ले जाती बुजुर्ग महिला
ड्यूटी पर 100 दिन पूरा करने वालों को मिलेगी प्राथमिकता !
PMO ने कहा है कि वे चिकित्साकर्मी जिन्होंने कोविड ड्यूटी में 100 दिन पूरे कर लिए हैं उन्हें प्रतिष्ठित कोविड राष्ट्रीय सेवा सम्मान से सम्मानित किया जाएगा. इसके साथ ही कोविड ड्यूटी पर 100 दिन पूरा करने वाले चिकित्साकर्मियों को नियमित सरकारी भर्तियों में प्राथमिकता दी जाएगी. मेडिकल इंटर्न अपने फैकल्टी की देखरेख में कोविड मैनेजमेंट ड्यूटी पर तैनात किए जाएंगे|
रोजाना की चाय में बस मिला लें ये दो चीजें, बन जाएगी इम्यूनिटी बूस्टर ड्रिंक

To get fast news, please like our Facebook and Twitter page
https://facebook.com/HapurUday,
https://twitter.com/hapuruday,
https://ehapuruday.com/home

NEET-PG परीक्षा 4 महीने के लिए स्थगित, ड्यूटी पर तैनात होंगे MBBS फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स : PMO

Exit mobile version