एबीवीपी के छात्रा व्यक्तित्व विकास शिविर का हुआ समापन

एबीवीपी के छात्रा व्यक्तित्व विकास शिविर का हुआ समापन

हापुड़ । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हापुड़ जिले के “छात्रा व्यक्तित्व विकास शिविर” का समापन समारोह इंद्रप्रस्थ कॉलेज के सभागार में आयोजित किया गया ।

अहिल्याबाई होल्कर “छात्रा व्यक्तित्व विकास शिविर” कार्यक्रम 21 मई से 26 मई तक आयोजित किया गया। जिसमें सभी छात्राओं को आत्म-रक्षा, नृत्य कला एवं पेंटिंग आदि विविध आयामों को सिखाया गया । छात्राओं ने आत्मरक्षा, नृत्य, पेंटिंग आदि विभिन्न कलाओं का सुंदर प्रदर्शन किया। सम्मानित अतिथियों के रूप में हापुड़ समाजसेवी पायल गुप्ता विभाग छात्रा प्रमुख आरती भारती जिला छात्रा प्रमुख अंजलि मिश्रा व जिला संगठन मंत्री सागर शर्मा ने अपने विचार प्रस्तुत कर छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति में क्या खूब कहा गया है कि “यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते, रमन्ते तत्र देवता” अर्थात जहां नारी की पूजा की जाती है, उसका सम्मान किया जाता है वहां देवताओं का वास होता है। नारी वह सनातन शक्ति है जो अनादि काल से उन सामाजिक दायित्वों का वहन करती आ रही हैं, जिन्हें पुरुषों का कंधा सम्भाल नहीं पाता, माता के रूप में नारी ममता, करुणा, वात्सल्य, सहृदयता जैसे सद्गुणों से युक्त है। महिला का सशक्तीकरण जरूरी है और सशक्तीकरण के लिए छात्राओं का व्यक्तिगत विकास । अभाविप के जिला संगठन मंत्री सागर शर्मा ने बताया कि 9 जुलाई 1949 को ज्ञान, शील, एकता के मूल मंत्र, युवाओं के प्रेरणा स्रोत परम पूजनीय स्वामी विवेकानंद जी को आदर्श मानकर एवं राष्ट्र पुनर्निर्माण हेतु स्थापित किए गए
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लगातार 77 वर्षों की तरफ बढ़ते हुए अनुशासन एवं आदर्शों से राष्ट्र व समाज हित में नए-नए आयामों को गढ़ता जा रहा है। छात्राओं का व्यक्तिगत विकास ए. बी. वी.पी. का आधारभूत लक्ष्य है। नारी ही सुदृढ़ राष्ट्र की आधारशिला है। किसी भी राष्ट्र के निर्माण एवं उन्नति में सुदृढ़ नारी की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कार्यक्रम को सफल बनाने में इंद्रप्रस्थ कॉलेज के सभी सम्मानित शिक्षका गण एवं छात्राओं को व्यक्तिगत विकास हेतु विभिन्न गुर सिखाने वाले सभी सम्मानित शिक्षक साथियों का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम की संयोजिका आरती भारती व सह संयोजिका अंजलि मिश्रा रही । संचालन आकाश शर्मा ने किया । कार्यक्रम में लगभग 100 से अधिक छात्राओं ने प्रतिभाग किया प्रतिभाग करने वाली सभी छात्राओं को मेडल एवं प्रमाण पत्र दिए गए।

Exit mobile version