अलायन्स क्लब हापुड़ माधव के तत्वावधान में आयोजित हुआ नि:शुल्क ब्लड चेकअप कैम्प

हापुड़ । अलायन्स क्लब हापुड़ माधव डिस्ट्रिक्ट 142 N के द्वारा एक नि:शुल्क ब्लड चेकअप कैम्प का बंसल पैथोलॉजी रेलवे रोड पर आयोजन किया गया।

कैम्प में मल्टीपल चेयरमैन अजय बंसल का पटका पहना कर स्वागत किया गया।

क्लब के अध्यक्ष मोहित अग्रवाल ने बताया कैम्प में 95 लोगो ने अपनी रक्त की जांच करवाई। उन्होंने बताया कॅरोना दोबारा से पैर पसार रहा है इसलिए हमें अपनी सेहत के प्रति जागरूक होने की जरूरत है।

क्लब के सचिव अनुज गोयल ने बताया कि क्लब आगे भी अनेक इस प्रकार के मेडिकल कैंपस का आयोजन करता रहेगा, जिससे हापुड़ की जनता को लाभ पहुँचाया जा सके।
कोषाध्यक्ष मयंक गर्ग जी ने डॉक्टर विक्रांत बंसल जी का आभार प्रकट किया जिनके द्वारा ही यह मेडिकल कैम्प सफल हो सका। क्लब के सभी सदस्यों ने डॉक्टर विक्रांत बंसल जी का पटका पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान किया । कैम्प को सफल बनाने में ‎क्लब से अनुज मित्तल,नितिन गुप्ता,सौरभ मित्तल,भुवन जैन,शशांक अग्रवाल,दीपक गर्ग,ध्रुव गुप्ता,अरुण जिंदल,प्रदीप गर्ग,सौरभ गर्ग,दीपक गोयल ,मुदित बंसल,अनूप सिंह आदि उपस्तिथ रहे।

Exit mobile version