बदमाशों ने जमानत पर छूटकर आए हिस्ट्रीशीटर को मारी गोली, गंभीर हालत में मेरठ रैफर

बदमाशों ने जमानत पर छूटकर आए हिस्ट्रीशीटर को मारी गोली, गंभीर हालत में मेरठ रैफर

हापुड़। थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में देर रात बदमाशों ने एक हिस्ट्रीशीटर को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। डाक्टरों ने घायल को मेरठ रैफर कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार रविवार की देर रात ग्राम होशियारपुर गढ़ी के बॉबी उर्फ बोबिंदर पुत्र राजेन्द्र सिंह को किसी अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी। बताया कि बॉबी (45)थाने का एचएस है। घायल अवस्था में बॉबी गांव के बाहर सड़क पर पड़ा हुआ
है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल देवनंदिनी हॉस्पिटल हापुड़ में घायल को भर्ती कराया। जहा से गंभीर हालत के चलते डॉक्टर ने मेरठ के लिए रेफर कर दिया है।

थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि किसी अज्ञात हमलावर ने बॉबी के सिर में गोली मारी है जो गांव के बाहर सड़क पर पड़ा हुआ था। थाना
प्रभारी ने बताया कि वह थाने का हिस्ट्री सीटर है जिस पर करीब 30 मुकदमे दर्ज है। थाना प्रभारी ने बताया कि पिछले दिनों ही वह जेल से जमानत पर छुटकारा आया था। फिलहाल घायल अवस्था में उसे भर्ती कराया गया है और घटनाक्रम में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version