दिन निकलते ही शुरू हो जाता है खनन
हापुड़
हापुड़ देहात क्षेत्र के गढ रोड पर दिन निकलते हि मिट्टी से भरे टेक्टर दोड़ने लगते है। जहा खनन पर प्रतिबंध होने का दावा किया जाता है वही यह मिट्टी से भरे टेक्टर ट्रोली नियमो को चुनोतिया दे कर बैखोफ दिन रात खनन कर रहे है।
मिट्टी से भरे टेक्टर जो कभी भी हादसो को न्योता दे सकती है। हादसो को देखते हुए। खनन अधिकारी क्यो नही करती इन खनन माफियो पर कोई कारवाई। जो खेतो को खोद खोद कर उनकी गोद खाली व छल्ली कर रहे है।
आज सुबह देहात थाना अध्यक्ष के जीप के सामने से होकर कर मिट्टी से भरी ट्रोलिया आराम से जा रही थी।