Crime News:- दहेज की मांग को लेकर विवाहिता के साथ की मारपीट

Crime News:- दहेज की मांग को लेकर विवाहिता के साथ की मारपीट
पीड़िता के परिजनों ने दर्ज कराया पति समेत पांच पर मुकदमा

कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला प्रकाश नगर की है महिला

पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर नगर के एक मोहल्ला निवासी विवाहिता ने अपने पति समेत पांच ससुराल वालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट व अन्य आरोप लगाते हुए कार्रवाई की माग की है। एसपी के निर्देश पर कोतवाली में हरियाणा निवासी उसके पति समेत पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एसपी को दिए शिकायती पत्र में सिल्की मित्तल पुत्री देवेन्द्र अग्रवाल निवासी प्रकाश नगर, रेलवे रोड, हापुड़ ने बताया कि उसकी शादी मेट्रोमोनियल साईट के माध्यम से 9 मार्च 2015 को अखिल मित्तल पुत्र श्रीनिवास मित्तल निवासी सैक्टर-17, हुडा जगादरी के साथ हिन्दू रीति रिवाज से में सम्पन्न हुई थी। प्रार्थनी
के माता-पिता ने अपनी हैसियत से ज्यादा ससुरालियों की इच्छा के अनुसार करीब 50 लाख रू0 दान दहेज देकर शादी की थी। इसके साथ-साथ प्रार्थनी के माता-पिता ने प्रार्थनी के प्रयोग व इस्तेमाल हेतु 35 तोले सोने के जेवरात व सिक्के, 80 तौला चांदी, कपडे, फर्नीचर आदि सामान स्त्रीधन के रूप में दिया था। शादी के बाद से ही अखिल के माता व पिता व बहन बहनोई कम दहेज लाने के लिये प्रार्थनी को तंग व परेशान करते थे, ताना देते थे और अतिरिक्त दहेज 25 लाख रू की मांग करते थे। प्रार्थनी के साथ मारपीट की जाती थी प्रार्थनी के पति व उसके
माता-पिता व नन्द, नन्दोई दहेज की मांग पूरी ना होने पर प्रार्थनी को शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे। प्रार्थनी ने उपरोक्त सभी बातें अपनी माता को बतायी । जिस पर प्रार्थनी की माता व पिता व पारिवारिक सदस्यो ने प्रार्थनी के पति व
उनके परिवार वालो को समझाने का हर संभव प्रयास किया परन्तु उक्त सभी लोग दहेज की मांग पर अड़े रहे। जिसके चलते प्रार्थनी की माता अत्यधिक मानसिक पीड़ा होने के कारण शारीरिक रूप से बीमार हो गयी। बच्चा न होने के तानों के कारण भी वह शारीरिक व मानसिक रूप से अस्वस्थ रहने लगी, जून 2017 में जब प्रार्थनी प्रेग्नेंट थी तब उसके पति अखिल ने दहेज की मांग पूरा ना होने पर माता पिता व बहनोई के साथ मिलकर मारपीट की। जिसके बाद 15 लाख रुपये उसके पिता ने पति व उसके माँ बाप को दे दिये । उसके बाद उसके एक पुत्री हुई तो उसे पति व ससुराल के लोग पुत्र न होने के कारण उसे प्रताड़ित करने लगे। दोबारा गर्भवती होने पर उसका अल्ट्रासाऊण्ड कराया गया और
अल्ट्रासाऊण्ड में लड़की के होने का पता चलने पर प्रार्थनी का जबरदस्ती इच्छा के विरूद्ध मारपीट कर गर्भपात करा दिया गया। जिससे उसकी तबीयत और बिगड़ गयी । बाद में बीस लाख रुपये की मांग फिर से की गई और न दिए जाने पर उसके साथ मारपीट की गई। किसी तरह उसने पड़ोसी के घर से अपने पिता को फोन किया। जिसके बाद उसके परिवार वालों ने वहां पहुंचकर उसे अपने साथ ले गए और प्रार्थनी को साथ लेकर जगादरी थाने में लिखित में तहरीर दी किंतु प्रार्थनी के पति व माता-पिता के प्रभाव के कारण उनके विरूद्ध कोई कार्यवाही नहीं की गयी । जिसके बाद से वह अपने पिता के घर रह रही है। एसपी के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने महिला के पति अखिल मित्तल,पिता श्रीनिवास मित्तल, सास वीना मित्तल, ननद प्राची गोयल और नंदोई अंकित गोयल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली प्रभारी संजय पाण्डेय ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version