चोरों ने एक ही रात में पॉश कॉलोनियों से में उड़ाई दो कारें, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना

चोरों ने एक ही रात में पॉश कॉलोनियों से में उड़ाई दो कारें, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना

हापुड़।

थाना हापुड़ क्षेत्र में पुलिस गश्त के दावों की पोल खोलते हुए चोरों ने एक ही रात में नगर की दो पॉश कॉलोनियों से दो कारें चोरी कर फरार हो गए। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

जानकारी के अनुसार हापुड़ की
पॉश कॉलोनी न्यू शिवपुरी के हरमिलाप चौक से चोर व्यापारी संजय कुमार जिंदल की ब्रेजा कार चोरी कर फरार हो गए। घटना की एफआईआर दर्ज करवाई है।

उधर हापुड़ की पाश कालोनी रेवती कुंज में अरूण गंभीर ने अपनी कार बुधवार की रात को घर के बाहर खड़ी की थी। था। गुरुवार गुरूवार की की सुबह सुबह उठकर देखा तो कार वहां नहीं मिली। इसके बाद वहां लगे सीसीटीवी की फुटेज देखी गई तो चोर कार को स्टार्ट करके ले जाते दिखाई दिए है। कार मालिक ने पुलिस को सूचना दे दी।

थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीश प्रताप सिंह ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version