एचपीडीए ने किसानों से 40910 वर्ग मीटर भूमि कब्जा मुक्त कराई

एचपीडीए ने किसानों से 40910 वर्ग मीटर भूमि कब्जा मुक्त कराई:प्रवीण
-कब्जा मुक्त भूमि पर आवंटित भूखंडों पर आंतरिक विकास कार्य होंगे
हापुड़-
हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के निर्देशों के अनुपालन में शुक्रवार को प्राधिकरण अधिकारियों ने पुलिस बल की मौजूदगी में आनंद विहार आवासीय योजना में किसानों से 40910 वर्ग मीटर भूमि कब्जा मुक्त कराई गयी।
हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के प्रभारी सचिव प्रवीण कुमार गुप्ता ने बताया कि आनंद विहार आवासीय योजना के ब्लाक बी एवं ब्लाक ई स्थित खसरा संख्या 647 भूमि क्षेत्रफल 40910 वर्ग मीटर पर किसानों द्वारा अवैध रूप से किये गये कब्जे हो हटाकर भूमि कब्जा मुक्त कराई।
उन्होंने बताया कि कब्जा मुक्त कराई गयी भूमि पर प्राधिकरण द्वारा पूर्व में आवंटित भूखण्डों का आंतरिक विकास कार्य व 30 मीटर चौड़ी सडक़ संख्या 5 के अवशेष भाग निर्माण कार्य कराया जायेगा।
इस अवसर पर अधिशासी अभियंता आरके वर्मा,सलाहकार भू-अर्जन पुर्नग्रहण नृपेश सिंह तोमर,सहायक अभियंता राकेश सिंह तोमर,वीरेश राणा,अवर अभियंता महेश चन्द्र उप्रेती,अंगद सिंह,जितेन्द्र नाथ दूबे,पीयूष कुमार जैन,अजय सिंहल व प्राधिकरण का सचल दस्ता व पुलिस बल मौजूद रहा।

Exit mobile version