मजदूर से चार हजार रुपये की लूट

मजदूर से चार हजार रुपये की लूट

 मेरठ

वनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम किनानगर से भावनपुर पुलिस ने एक शातिर लुटेरे को पकड़ा है। उससे पुलिस ने एक ग्रामीण से लूटी नकदी भी बरामद की है। किनानगर निवासी लवनीत पाल शनिवार को मजदूरी कर अपने घर वापस लौट रहा था।

देर रात जब वह किनानगर मार्ग पर शराब के ठेके के पास पहुंचा तब वहां पहले से ही घात लगाकर खड़े सुखेंद्र उर्फ हलचल निवासी मुरलीपुरा लवकुश निवासी पल्लवपुरम और निशांत निवासी पोली थाना सरधना ने पकड़ लिया।

हटियार दिखाकर नवनीत पाल के साथ मारपीट कर साढ़े चार हजार रुपए लूट लिए और फरार हो गए। इसके बाद पीड़ित ने मामले की जानकारी थाने को देते हुए तीन अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध लूट का मुकदमा दर्ज कराया था।

पुलिस ने बुधवार रात किनानगर मार्ग से सुखेंद्र उर्फ हलचल को दबोच लिया। उसके पास से लूट की साढे तीन हजार रूपए की नकदी बरामद की। पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया। पुलिस का कहना है इसके दो साथी लव-कुश और निशांत ने गंगानगर में अन्य लूट की वारदात को अंजाम दिया था। गंगानगर पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले रखा है।

Exit mobile version