शहीद को दी अंतिम विदाई,गांव में शोक की लहर

शहीद को दी अंतिम विदाई,गांव में शोक की लहर

हापुड़

हापुड़। थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र निवासी व सेना के हवलदार पद पर तैनात रहे प्रदीप चौहान की सड़क दुर्घटना में निधन के बाद सैनिक सम्मान के साथ उनको अंतिम विदाई दी। ग्रामीणों में शोक की लहर दौड़ गई।

गढ़ के गांव सालारपुर के रहने वाले ओमकार सिंह के तीन बेटी और एक बेटा था। उनकी तीन बेटियां निशा, प्रीति, प्रियंका की शादी हो चुकी है। प्रदीप की भी करीब 13 साल पहले मोनिका से शादी हो गई है। जो वर्तमान में एक 12 साल के बेटे का पिता थे। करीब 14 साल पहले प्रदीप भारतीय सेना में हवलदार के पद पर तैनात हुए थे। वर्तमान में उनकी पोस्टिंग
पश्चिम बंगाल के पानागढ़ आर्मी कैंप पर थी। परिजनों ने बताया कि 26 अक्तूबर को हुगली जनपद में हाईवे पर सेना की एंबुलेंस पलट गई थी। दुर्घटना में सेना के एक जवान की मौत हो गई, जबकि प्रदीप समेत पांच अन्य घायल हो गए। प्रदीप का अस्पताल में उपचार चल रहा था। रविवार को प्रदीप की मौत हो गई। मंगलवार का प्रदीप का शव बाबूगढ़ स्थित कैंट परिसर में पहुंचा। वहां से सैन्य अधिकारियों के साथ शव यात्रा शुरू होकर गांव पहुंची। जहां उनके बेटे हार्दिक ने पिता को मुखाग्नि दी। इस दौरान उसके पिता ओमकार, मां धनवती, बहन निशा, प्रीति, प्रियंका, पत्नी मोनिका, शसमेत हजारों लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version