एलायंस क्लब हापुड़ महक का अधिष्ठापन समारोह आयोजित, सेवा ही जीवन सेवा ही उद्देश्य” के साथ कार्य करते हुए आगे बढ़ना चाहिए -अपर जिला जज

एलायंस क्लब हापुड़ महक का अधिष्ठापन समारोह आयोजित,
सेवा ही जीवन सेवा ही उद्देश्य” के साथ कार्य करते हुए आगे बढ़ना चाहिए -अपर जिला जज

हापुड़

हापुड़। एलायंस क्लब हापुड़ महक के तत्वावधान में यहां श्री चंडी रोड स्थित क्रिस्टल पैलेस में अधिष्ठापन समारोह धूमधाम के साथ संपन्न हुआ ।

समारोह की मुख्य अतिथि अपर जिला जज श्रीमती छाया शर्मा ,विशिष्ट अतिथि डा आराधना बाजपेई,रेखा सिंह,डा अनिल बाजपेई,राकेश माहेश्वरी ने भगवान गणेश जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करके समारोह का शुभारंभ किया।

पूर्व अध्यक्ष रूबीना माहेश्वरी ने अपने सभी साथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा की उनके सहयोग से ही संस्था सेवा कार्यों को करते हुए लक्ष्य हासिल करने में सफल हुई है।

मुख्य अतिथि अपर जिला जज श्रीमती छाया शर्मा ने कहा कि हम सभी लोगों को इस मंत्र ” सेवा ही जीवन सेवा ही उद्देश्य” के साथ कार्य करते हुए आगे बढ़ना चाहिए। सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलते हुए हमें मानव सेवा भी करनी चाहिए। इससे हमें पुण्य की प्राप्ति होती है। हम सफलता को हासिल करते हुए विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ते हैं।महक संस्था ने सेवा कार्य करते हुए समाज में महक बिखेरी है।
अधिष्ठापन अधिकारी डा आराधना बाजपेई ने नवनियुक्त पदाधिकारियों में अध्यक्ष पद के लिए अलका माहेश्वरी,सचिव पद के लिए डा सुनीता शर्मा,एवं कोषाध्यक्ष पद के लिए सारिका गुप्ता को शपथ दिलाकर आशा व्यक्त करते हुए कहा कि महक संस्था सेवा कार्यों को करते हुए निश्चित तौर पर बुलंदियों को स्पर्श करेगी। बहुत ही कम समय में एलायंस क्लब देश एवं विदेश में सेवा कार्यों को करते हुए विशिष्ट पहचान बनाने में सफल रहा है।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष अलका माहेश्वरी , सचिव डा सुनीता शर्मा एवं कोषाध्यक्ष सारिका गुप्ता ने कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है उसका पालन वे पूर्ण निष्ठा के साथ करेंगी।
मंच का संचालन करते हुए इंटरनेशनल प्रोग्राम चेयरपर्सन डा अनिल बाजपेई ने कहा कि हमें शब्दों की मधुरता बनाए रखनी चाहिए।ये शब्द ही हैं जो हमे अपना बना लेते हैं या फिर अपनों से दूर कर देते हैं।
डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रेखा सिंह ने कहा कि महक संस्था द्वारा किए गए सेवा कार्य अति प्रशंसनीय हैं।उन्होंने अपने कार्यों से समाज में एक अलग पहचान बनाई है।
मल्टीपल चेयरमैन राकेश माहेश्वरी ने कहा रूबीना माहेश्वरी के मार्गदर्शन में संस्था ने 50 से भी ज्यादा प्रोजेक्ट्स किए हैं यह एक अद्भुत मिसाल है।उन्होंने आश्वाशन देते हुए कहा कि वे पूर्ण सहयोग देने के लिए तत्पर हैं।
राकेश माहेश्वरी ने नए सदस्यों में मंजुला,ज्योति साहनी,मुद्रिका एवं सरिता गुप्ता का इंडक्शन किया।
बिनीता माहेश्वरी,वृंदा,प्रतिभा गुप्ता, बीना वर्मा,संगीता माहेश्वरी,रुचि,बबिता शर्मा,का सहयोग रहा
विनोद गुप्ता,रविंद्र सिंघल, अजय बंसल,सुनील शर्मा,माधव बंसल ,ललित गोयल,सचिन अग्रवाल,अरुण अग्रवाल,डा राजेश्वर,विपिन सिंघल,दीपक,जितेंद्र सहित कई गण मान्य लोग उपस्थित थे।

Exit mobile version