पीएम आवास के नाम पर ठगी

पीएम आवास के नाम पर ठगी

हापुड़

हापुड़ । थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवासीय योजना के तहत मकान दिलाने का झांसा देकर कुछ लोगों ने एक दिव्यांग से 40 हजार रुपये ठग लिए। पीड़ित ने मकान के बारे में जानकारी करनी चाही तो आरोपियों ने उससे 28 हजार रुपये की मांग और कर दी। ठगी का एहसास होने पर पीड़ित ने तीन आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में गांव सिमरौली निवासी योगेंद्र ने बताया कि सड़क दुर्घटना में उसके दोनों हाथ कट गए थे। काम न कर पाने के कारण उसकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। उसने मकान बनवाने के लिए प्रधानमंत्री आवासीय योजना के लाभ के लिए आवेदन किया था। कुछ दिन पहले उसके पास अलग-अलग नंबरों से तीन फोन आई। फोन पर बात करने वाले व्यक्ति ने अपना नाम मुकेश शर्मा, आकाश शर्मा व अनंत कुमार बताया। तीनों ने बताया कि वे उसे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनवा देंगे। आरोपियों ने उसे झांसे में लेकर खाते में 40 हजार रुपये डलवा लिए। बाद में आरोपियों ने फोन कर उनसे 28 हजार रुपये मांगे।

थाना प्रभारी निरीक्षक पटनोश कुमार ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

jmc
jmc

Exit mobile version