शिक्षिका से स्कूल मैनेजर द्वारा अश्लील हरकतों के प्रयास के आरोप के बाद पीड़िता के पति के विरुद्ध दर्ज करवाई एफआईआर दर्ज

शिक्षिका से स्कूल मैनेजर द्वारा अश्लील हरकतों के प्रयास के आरोप के बाद पीड़िता के पति के विरुद्ध दर्ज करवाई एफआईआर दर्ज

हापुड़

हापुड़। थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के एक विद्यालय के प्रशासन ने विद्यालय की एक शिक्षिका के पति पर गाली गलौज करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं शिक्षिका का आरोप है कि उसकी कोई सुनवाई नहीं की गई है।

जानकारी के अनुसार गांव ततारपुर के एक निजी विद्यालय की शिक्षिका द्वारा पिछले चार दिन से विद्यालय के मैनेजर पर आपत्तिजनक व्यवहार किए जाने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी थी। प्रधानाचार्य ने आरोप लगाया कि एक दिसंबर की सुबह साढ़े दस बजे उनके द्वारा स्कूल में कार्यरत शिक्षिका कामनी शर्मा को स्कूल में अनुशासन बनाने के लिए कहा गया तो शिक्षिका के पति सौरव दीक्षित के द्वारा उनके कार्यालय में आकर उनके साथ गाली गलौच की गई। उनके द्वारा विरोध किया
गया तो सौरव के द्वारा उसे जान से भुगतने की धमकी दी गई। जिसकी सीसीटीवी फुटेज उनके पास हैं।

उधर पीड़िता ने मैनेजर व प्रधानाचार्य के आरोपों को गलत बताते हुए उनके पति पर फर्जी एफआईआर दर्ज करवाने का आरोप लगाते हुए एसपी से न्याय की गुहार लगाई है।

Exit mobile version