सऊदी अरब में नौकरी दिलाने के नाम फर्जी वीजा बनवाकर भेजा ,की 1.40 लाख रुपये ठगी

सऊदी अरब में नौकरी दिलाने के नाम फर्जी वीजा बनवाकर भेजा ,की 1.40 लाख रुपये ठगी

हापुड़

हापुड़। थाना सिम्भावली क्षेत्र निवासी दो लोगों पर सऊदी अरब में नौकरी दिलाने के नाम पर मेरठ निवासी एक युवक से 1.40 लाख रुपये हड़प लिए। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

मेरठ के थाना किठौर क्षेत्र के गांव ललियाना निवासी शावेज ने रविवार को थाने में तहरीर देकर बताया कि करीब एक साल पहले उसकी मुलाकात क्षेत्र के गांव मुरादपुर के दो लोगों से हुई। जिन्होंने बताया कि वह अपने परिचितों को सऊदी अरब भेजकर अच्छी कंपनी में नौकरी दिलाते हैं। अच्छी नौकरी मिलने के लालच में वह आरोपियों के झांसे में आ गया और उन्हें एक लाख 40 हजार रुपये दे दिए। जिन्होंने सऊदी भेजने के लिए कुछ समय मांगा। जिसके बाद आरोपियों ने फर्जी वीजा समेत अन्य दस्तावेज बनवाकर दे दिए, लेकिन सऊदी अरब नहीं भेजा ।

थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

Exit mobile version